इकबाल हुसैन
महेशपुर थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और वाहन नियम पालन को लेकर विशेष वाहन जांच अभियान आयोजित किया गया। अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में और सड़क सुरक्षा टीम के सहयोग से संपन्न हुआ। अभियान में मुख्य रूप से मोटरसाइकिल चालकों को जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा दुर्घटनाओं को कम करने के महत्व पर रोड सेफ्टी काउंसलिंग दी गई। इस दौरान करीब 30-35 लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति समझाया गया।
वाहनों की जांच में आवश्यक दस्तावेजों की समीक्षा की गई। जिनके पास दस्तावेज नहीं थे या नियमों का पालन नहीं किया गया, उनके खिलाफ दंड राशि वसूली गई। अभियान के दौरान कुल 21,650 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नियम उल्लंघन पर अलग-अलग दंड इस प्रकार रहे: बिना हेलमेट – ₹1000, बिना लाइसेंस – ₹5000, बीमा रहित वाहन – ₹2000, प्रदूषण जांच फेल – ₹1000, वाहन दस्तावेज़ न होने पर – ₹5000।
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देशानुसार आयोजित इस अभियान में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, अज़हर अंसारी, अमित कुमार एवं महेशपुर पुलिस बल भी शामिल थे।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि सुरक्षित वाहन चलाएँ, सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।


Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
