Search

January 23, 2026 11:10 am

आग ने उजाड़ा घर-संसार, नगदी, सोना-चांदी व जरूरी दस्तावेज राख, प्रशासन से मदद की गुहार।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत काजीरकोड़ा गांव में बीते रात को एक घर में आग लग जाने से घर में रखे सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है. वही पीड़िता सुकमूनी कोडाईन, बेटी मुनि कोडाईन एवं दामाद कालेश्वर कोड़ा के घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से घर में रखे छत ढलाई के लिए एक लाख अस्सी हजार नगद भी जलकर नष्ट हो गया. उसके साथ ही घर में रखे एक भरी सोना, बीस भरी चांदी, बर्तन, चावल, गेहूं एवं आधार कार्ड, वोटर कार्ड समेत कई सामान जलकर नष्ट हो गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठे हुए और आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था. इस घटना से परिवार को भारी नुकसान हुआ है और वे आर्थिक संकट में हैं. परिवार ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर