Search

March 15, 2025 5:09 am

वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर 18 बोटा सखुआ का लकड़ी किया जब्त।

पूरे जिले में सक्रिय है लकड़ी माफिया।

बजरंग पंडित

जिला वन पदाधिकारी के निर्देश पर महेशपुर थाना क्षेत्र के गायबथान के समीप वन विभाग की टीम गुप्त सुचना पर छापेमारी के 18 बोटा सखुआ का लकड़ी जब्त किया है। तस्कर हर बार की तरह इस बार भी मौके से फरार हो गया. वन विभाग की टीम लकड़ी जब्त कर पाकुड़ वन कार्यालय अपने साथ ले कर आई। पाकुड के जंगलों में अभी इन दिनों चल रहा है पुष्पा राज, वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है,बात कहीं न कहीं फिक्स की और इशारा कर रही है सबका साथ सबका विकास।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर