प्रशांत मंडल
हिरणपुर (पाकुड़) डीएफओ पाकुड़ के निर्देश पर शनिवार अहले सुबह हिरणपुर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी विनोद सिंह के नेतृत्व में वन कर्मियों ने लिट्टीपाड़ा अंतर्गत गम्हरिया से एक पिकअप वाहन सहित चिरान की गई लकड़ियों को जब्त किया। पिकअप वाहन संख्या जेएच16 बी 4296 सखुआ की चिरान की गई लकड़ियों को लिट्टीपाड़ा – बरहेट पथ से ले जाया जा रहा था कि वन कर्मियों ने गम्हरिया निकट छापेमारी कर पकड़ा। जिसमे सखुआ की 54 पीस सखुआ लकड़ी की चिरान की गई चौखठ पाया गया। जिसे तत्काल जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि वाहन धरमपुर स्थित किसी व्यक्ति का है। जिससे लकड़ियों की तस्करी किया जा रहा था। यह कारोबार वर्षो से फलफूल रहा है। लिट्टीपाड़ा अंतर्गत डुमरिया , ताल पहाड़ी क्षेत्रों में भी यह अवैध कारोबार काफी फैला हुआ है। जहाँ जंगलों की कीमती लकड़ियों को काटकर तस्करी की जा रही है। वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि लकड़ियों की अवैध तस्करी किसी भी हालात में होने नही दी जाएगी। जब्त वाहन के मालिक व चालक के ऊपर मामला दर्ज किया जाएगा। उधर जब्त लकड़ियों की संख्या पर भी संदेह जताया जा रहा है। इस कार्रवाई के दौरान वन कर्मी अनुपम यादव ,स्टेफन हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।