Search

July 7, 2025 12:21 pm

छत्रपति शिवाजी महाराज संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया।

मोंगलाबांध में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रतिनिधि ने किया संबोधित।

बजरंग पंडित

पाकुड़िया देश के महान सपूत वीर छत्रपति शिवाजी महाराज संगठन का एक वर्ष पूरा होने के शुभ अवसर पर बुधवार को मोँगलाबांध शिव मंदिर प्रांगण में संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर यहां एक बैठक भी सम्पन्न हुआ। बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खण्ड कार्यवाह भालगुन ने मुख्य अतिथि के के रूप में मौजूद थे। बैठक में मोंगलाबांध पंचायत समिति सदस्य दिपक साह ने संगठन को सशक्त बनाने को लेकर चर्चा किया । संगठन की ओर से आगामी दिनांक दो मार्च 2025 को लक्ष्मीबाई संघ की स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया । बैठक में रोकी कुमार पाल, आयुष कुमार पाल, मानिक कुमार पाल, शुभोजित कुमार पाल ,प्रिंस कुमार वर्मा ,वंश राज वर्मा, राज कुमार सरकार, योगेश कुमार पाल आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर