Search

September 13, 2025 5:51 pm

स्काउट-गाइड का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, छात्रों ने सीखे आत्मनिर्भरता और नेतृत्व के गुर।

शरीरिक तथा मानसिक विकास हेतु बच्चो की दी गई ट्रेंनिग

राहुल दास

हिमालयन एकेडमी, हिरणपुर में झारखंड स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। इस शिविर में छात्र-छात्राओं ने अनुशासन, समर्पण और उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को माइंड एक्सरसाइज, रेस्क्यू ऑपरेशन, परेड की तकनीकी बारीकियां, आग बुझाने की विधियां, शारीरिक प्रशिक्षण आदि का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षकों ने न केवल शारीरिक क्षमता को निखारने पर बल दिया, बल्कि नेतृत्व कौशल और टीम भावना विकसित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। राज्य स्तरीय प्रशिक्षक शिव जयंत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण में छात्रों को आपदा प्रबंधन व आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण बच्चों में आत्मविश्वास भरते हैं और उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कार्तिक चटर्जी ने शिविर की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि छात्रों ने पूरे चार दिनों तक अनुशासन और जोश के साथ सभी गतिविधियों में भाग लिया, जो सराहनीय है। शिविर के आयोजन में शिक्षकों की भूमिका भी अहम रही। कृष्णा चटर्जी, सुमित कुमार मंडल, राजेश कुमार मंडल तथा एस.के. नईमुद्दीन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को भविष्य में स्काउट-गाइड गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।

img 20250726 wa00273666653959398205997
img 20250726 wa00266403946285047742193

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर