Search

November 28, 2025 6:18 pm

स्टोर रूम के पाइप से निकला विशालकाय कोबरा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

एस कुमार

Also Read: E-paper 06-11-2025

महेशपुर प्रखंड के गढबाड़ी गांव निवासी दीपक सिंह के स्टोर रूम के पाईप के अंदर बीते रविवार देर शाम को एक विशालकाय जहरीला कोबरा सांप को जेनरेटर मिस्त्री ने फुंकार की आवाज सुनी. जैसे ही ट्रॉच जलाते ही एक कोबरा सांप फन फैलाए बैठा देख अफरा- तफरी मच गई. वही दीपक सिंह ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग के रेस्क्यू टीम के अशराफुल शेख उक्त गांव पहुँचकर जहरीली सांप को कड़ी मशक्कत के बाद शौचालय से रेस्क्यू कर सुरक्षित घने जंगल में छोड़ दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर