Search

October 15, 2025 1:45 am

सेल्फी में दिखी स्वच्छता की चमक, पाकुड़ में अनोखे अंदाज़ में चला अभियान।

पाकुड़। जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आकर्षक सेल्फी पॉइंट बनाकर लोगों को स्वच्छता के महत्व से जोड़ा गया। कार्यक्रम का उद्देश्य साफ-सफाई के महत्व को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना था ताकि लोग प्रेरित होकर स्वच्छता को अपनी आदत बना सकें।।सेल्फी पॉइंट पर युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और स्वच्छता संदेश से जुड़ी सेल्फियां सोशल मीडिया पर साझा कीं। इससे स्वच्छता का संदेश व्यापक स्तर पर फैलने के साथ-साथ आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।

img 20250921 wa00295466746866905767390
img 20250921 wa00284847862406002224516

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर