Search

September 14, 2025 4:52 pm

भारत सरकार की टीम ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): एनक्यूएएस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की स्वास्थ्य टीम ने बुधवार को मोहनपुर मे स्थित आयुष्मानआरोग्य मन्दिर का निरीक्षण किया गया। टीम में डा. मंजुश्री कुमार व डा. रश्मि आंद्रे शामिल थे। टीम के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील कुमार सिंह से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आवश्यक जानकारी लिया । इसके बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दी जा रही सेवाओं की मूल्यांकन किया गया। जिसमें गांव की स्वास्थ्य सहिया , मरीज व पंचायत जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सुविधाओं को जानकारी दिया। टीम के सदस्यों ने बताया कि वर्षा के समय किसी भी तरह का स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता पड़े तो आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लेकर आए ,उसका इलाज किया जाएगा । सरकार के द्वारा सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इसको लेकर सभी को जागरूक करना आवश्यक है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाकुड़ के सिविल सर्जन डा.सुरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला गुणवत्ता परामर्शी मोहम्मद मैनुद्दीन, जिला डाटा प्रबंधक प्रभाग प्रभात कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर