Search

January 25, 2026 10:10 am

महेशपुर में निकला मुहर्रम का भव्य जुलूस, ताजिया और लिसानों की छटा ने मोहा मन।

त्याग, समर्पण और शांति का पैगाम लेकर सड़कों पर उतरे अकीदतमंद।

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़)। पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व रविवार को महेशपुर प्रखंड क्षेत्र में पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। महेशपुर मुस्लिम टोला, रोलाग्राम, बलियाडांगल, बड़कियारी, छोटाकेंदुआ, देवीनगर, सीलमपुर और कानीझड़ा समेत कई गांवों में परंपरागत ढंग से भव्य जुलूस निकाले गए। रंग-बिरंगे ताजिया और आकर्षक लिसानों ने लोगों का ध्यान खींचा और गमगीन माहौल में भी श्रद्धा और समर्पण का संदेश दिया। अखाड़ों की प्रस्तुतियों ने जुलूस में जीवंतता भर दी। हर ओर एकता, भाईचारे और शांति की भावना देखने को मिली। रोलाग्राम में झामुमो के जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उन्होंने लोगों से आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर ज़ाकिर मियां, अब्तबुद्दीन मियां, अरशद सचिव, रबीना खातून, नेहा खातून, गबेजान बीबी, लैला बीबी, अब्दु सुकर अंसारी, इसराइली अंसारी, साहिद अंसारी समेत सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे। पर्व के मद्देनज़र स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जुलूस मार्ग पर दंडाधिकारी, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

img 20250706 wa00369123424177255478855

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर