Search
Close this search box.

Search

December 16, 2024 4:17 am

Search
Close this search box.
लेटेस्ट न्यूज़

उपायुक्त के पहल पर हाई मास्क लाइट की हुई मरम्मती।

राजकुमार भगत

व्यापक रखरखाव अनुबंध पर जरेडा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24, में पाकुड़ जिले में कुल 27 जगहों पर हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठापन किया गया था। कुछ दिन जलने के पश्चात लगभग सभी जगहों पर लाईट खराब पड़ा हुआ था। पिछले दिनों निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने हाई मास्ट लाइट को खराब स्थिति में देखकर संज्ञान में लेते हुए जरेडा एजेंसी के अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया तथा हाई मास्ट लाइट को ठीक करने का निर्देश दिया था। उपायुक्त के पहल पर जरेडा एजेंसी की टीम ने जिला मुख्यालय एवं सभी प्रखंडों के बाजार, मुख्य चौक चौराहों के हाई मास्ट लाइट और मुख्य सड़क के सभी वेपर लाइट को ठीक कराया। उपायुक्त ने कहा कि इस जिले को अंधेरे से उजाला में लाने के लिए आगे और भी कार्य करने हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर