प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा(पाकुड़) सिमलोंग ओपी क्षेत्र के कुंजबोना सिमलोंग मुख्य सड़क दुमगो गांव के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे चालक बाल बाल बच गया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ओपी क्षेत्र में बालू खाली कर सिमलौंग की ओर जा रहा था ठीक दुमगो गांव के समीप चालक का संतुलन बिगड़ गया जिससे गाड़ी सड़क के किनारे पलट गया। हालांकि किसी भी प्रकार हताहत होने की सूचना नहीं है। सिमलौंग पुलिस को घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं।