Search

September 13, 2025 11:20 pm

बहनों के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहूँगा,अजहर इस्लाम।

अजहर इस्लाम ने रक्षाबंधन पर बहनों को दिया सुरक्षा-सम्मान का संकल्प।

बजरंग पंडित

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर रविवार को अरहम फार्म हाउस, मालपहाड़ी सड़क में उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता अजहर इस्लाम ने सैकड़ों बहनों से राखी बंधवाई और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत करने का संदेश दिया।
अजहर इस्लाम ने बहनों का आशीर्वाद लेते हुए कहा मैं यह वचन देता हूँ कि बहनों के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहूँगा। उन्होंने रक्षाबंधन को सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि संस्कार, प्रेम और भाईचारे का जीवंत प्रतीक बताया।
कार्यक्रम के दौरान बहनों ने भावनाओं और विश्वास की डोर ‘राखी’ बांधकर अपने स्नेह का इज़हार किया। पूरे आयोजन में भाईचारे, अपनापन और उमंग का माहौल छाया रहा।

img 20250809 wa0018623629030268646516
img 20250809 wa00177655037244432386770

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर