Search

September 13, 2025 11:22 pm

आगलगी से होटल जलकर पूरी तरह राख , लाखो की क्षति।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): हिरणपुर बाजार स्थित एक होटल में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। जिससे होटल जलकर पूरी तरह राख हो गया। जिससे लाखो की सामान जलकर नष्ट हो गया। बाजार के चार नम्बर गली में स्थित खपरैल व लकड़ी से बनी होटल रानीपुर निवासी गुलाब किवरिया की है। जिन्होंने बीते तीन वर्ष पूर्व अकरम अंसारी को भाड़े में दे रखा था। देरशाम संचालक होटल को बंद कर अपने घर हाथकाठी गया था कि रात साढ़े 10 बजे आग लगने की सूचना मिलने पर होटल पहुंचा। आग काफी तेजी से धधकने लगी थी व काफी तेजी से फैलने लगा था। तब स्थानीय लोगो ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। जो नाकाम रहा। पर अन्य दुकानों में फैल रहे आग को रोक लिया गया। सूचना पाकर पहुंचे अग्निशमन यंत्र द्वारा आग को बुझाने में घण्टो लगे रहे , तब तक होटल पूरी तरह जल चुका था। इसको लेकर थाना के एएसआई दिलीप कुमार मण्डल भी पुलिसबल के साथ पहुंचे थे ।होटल संचालक ने बताया कि गुरुवार की साप्ताहिक हाट को लेकर काफी मात्रा में भोजन की सामाग्री खरीदकर रखा गया था। जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। इसके अलावे होटल सहित बेच , टेबिल , भोजन बनाने के सभी बर्तन व अन्य सामाग्री सभी जल गया। जिससे करीब दो लाख की सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने की कारणों का पता नही चल पाया है। बहरहाल इस आगलगी से अन्य दुकान क्षति होने से बच गया। नही तो इससे भारी क्षति होने की अंदेशा बनी हुई थी। उधर इस घटना को कोई भी पदाधिकारी घटनास्थल नही पहुंचा था।

img 20250911 wa000597762105069587840
img 20250911 wa00082087719372135356993

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर