विभागीय रूप से नही मिली सहयोग
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीते 31अक्टोबर को आये चक्रवाती तूफान से सुंदरपुर स्थित लक्ष्मी स्वर्णकार का मिट्टी व खपरैल से बने घर गिरकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसको लेकर पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार दास के नेतृत्व में बीड़ा उठाते हुए जन सहयोग से इस घर का पुनर्निर्माण कराया गया। शाम को आई मूसलधार बारिश व तूफान से घर पूरी तरह गिर गया था। जिससे गृहस्वामी के पत्नी शोभा देवी जख्मी भी हो गई थी। घर गिरने से इस गरीब परिवार को विषम परिस्थिति आ गई थी। जो पूरी तरह बेघर होकर सड़क में आ गया था। इसको लेकर गृहस्वामी ने पदाधिकारियो के दरवाजे में जाकर भी सहयोग की गुहार लगाया , पर घटना के 20 दिनों के बाद भी सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारियो ने कोई सुध तक नही ली। इसको देखते हुए जबरदहा पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार दास के नेतृत्व में हिरणपुर के युवाओ ने आश्रय बनाने का बीड़ा उठाया , जो युवा वर्ग ने जन सहयोग की माध्यम से राशि संग्रह कर इस क्षतिग्रस्त घर का पुनर्निर्माण कराया गया। जिससे इस गरीब दम्पत्ति के मुहार पर खुशियां लौटी ।घर पूर्ण होने पर सोमवार को पण्डित भाष्कर चक्रवर्ती ने मंत्रोच्चारण के साथ घर की विधिवत पूजा अर्चना कर गृहप्रवेश कराया गया। पंचायत समिति सदस्य ने सहयोग को लेकर सभी युवाओ को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब परिवार को एक नई आशियाना उपलब्ध कराया गया। जिससे कि इस परिवार को कोई दिक्कते न हो। इस अवसर सभी युवा उपस्थित थे।













