Search

July 14, 2025 8:50 am

निरीक्षण दल ने पीडीएस दुकान, स्कूल भवन और योजनाओं का किया मूल्यांकन, दिए निर्देश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पीएमयू निरीक्षण दल ने शनिवार को हिरणपुर में पीडीएस दुकाने सहित कई योजनाओ का निरीक्षण किया।निरीक्षण दल के सदस्यों ने डांगापाड़ा स्थित प्रिया एसएचजी जनवितरण दुकान का निरीक्षण किया। जहां दुकान के आवंटन व वितरण पंजियो का अवलोकन किया। लाभुको के लिए उपलब्ध कराये गए राशन व वितरण की स्थिति को देखा। इसके बाद दुकान की सफाई , सूचनापट्ट आदि का जायजा लिया। वही दुकानदार से राशन वितरण से सम्बंधित जानकारी भी लिया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके पूर्व डांगापाड़ा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में निर्माण हो रहे भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया गया। जहां संवेदक से निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी ली गई । टीम के सदस्य सदानन्द ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि भवन निर्माण कार्य के अलावे विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। वही बच्चो की उपस्थिति देखी गई। क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजनाओ का भी निरीक्षण किया गया। अबुआ आवास योजनाओ की निरीक्षण के दौरान जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण कराने को लेकर लाभुको को प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन सभी संचालित योजनाओं की निरीक्षण करने का निर्देश प्राप्त है। योजनाओ की वर्तमान स्थितियों की आकलन की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर