Search

July 27, 2025 7:04 pm

नवपदस्थापित एसपी से झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार मुलाकात।

राजकुमार भगत

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिले में हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाली पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली, पीटर मरांडी, केंद्रीय सदस्य उमर फारूक, जिला कार्यालय सचिव मिथिलेश घोष, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख, मोसर्रफ हुसैन, मोबारक हुसैन सहित कई अन्य सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिले की शांति व्यवस्था एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी रचनात्मक चर्चा की। एसपी निधि द्विवेदी ने झामुमो नेताओं को कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और आम जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर