Search

September 13, 2025 9:22 pm

दिनेश पहाड़िया हत्याकांड का फरार आरोपी ससुराल से गिरफ्तार, चाकू बरामद।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा( पाकुड़)दिनेश पहाड़िया का हत्यारा जोगिया पहाड़िया को मंगलवार को सिगलौंम ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार जोगेस पहाड़िया हत्या करने के बाद फरार होकर अपने ससुराल बड़गांव पहाड़ में जाकर छुपा हुआ था । ओपी पुलिस ने छापामारी करते हुए बड़गांवपहाड़ ससुराल से जोगेस पहाड़िया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही थाना में पुलिस के समक्ष योगेश पहाड़िया ने हत्या करने का जुर्म को कबूला है। ओर बताया की हत्या में प्रयोग किए हुए चाकू को छोटा चटकन के समीप पेड़ के नीचे पत्थर से छुपा दिया है । पुलिस ने चक्कू को बरामद कर लिया गया है। साथ ही बताया कि 2 वर्ष पूर्व पत्नी के साथ छेड़छाड़ दिनेश पहाड़िया द्वारा किया गया था। जिसकी समझौता गांव में पंचायती कर किया गया था। उसके उपरांत भी दिनेश जब भी योगेश को देखा उन्हें पत्नी को लेकर तंज कसता ओर मजाक उड़ाता । हमारे पत्नी के ऊपर अभी भी दिनेश का बुरी नजर था। 9 तारीख शनिवार को चटकम हटिया में भी दिनेश ने फिर तंज काश ओर आपस में दोनों में कहां सुनी होते-होते झड़प हो गई ।गुस्सा में जोगेश घर आकर एक चाकू लेकर हटिया जा रहा था उसी दरमियान दिनेश हटिया से आपस लौट रहे थे कि बड़ा चटकन गांव के समीप सड़क पर पहले जोगेस ने दिनेश के पीठ पर वार किया ।जो फिसल कर जोगेस के ही अंगूली में लग गया ।उसके उपरांत जोगेस ने दिनेश के पेट पर वार कर दिया ।जिससे दिनेश गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गया ।उसके उपरांत जोगेस गांव से फरार हो गया। हत्या में उपयोग किए गए चाकू को छोटा चटकन के समय छुपा दिया ।साथ ही ससुराल बड़गांव पहाड़ में जाकर छुप गया। वहीं थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि जोगेस पहाड़िया के हत्या करने के उपरांत ससुराल बड़गांव पहाड़ में जाकर छुपा हुआ था । पुलिस ने जोगेस को गिरफ्तार कर जल भेज दिया। ।हत्या के वक्त इस्तेमाल किए गए चाकू को भी पुलिस बरामद कर लिया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर