Search

January 5, 2026 8:31 am

पिछड़े वर्गों के आरक्षण पात्रता की सूची नगर परिषद कार्यालय में चिपकाया गया

सुदीप कुमार त्रिवेदी

पाकुड़ जिला अधीन शहरी क्षेत्र नगर परिषद पाकुड़ अंतर्गत कुल 21 वार्डों के लिए पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिए जाने की पात्रता से संबंधित सर्वे के बाद उसकी संबंधित सूची नगर परिषद कार्यालय में चिपका दिया गया है। इस आशय की सूचना उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, पाकुड़ जिला पंचायत शाखा के द्वारा आम नागरिकों को सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई है। उक्त सूचना में कहा गया है कि उपरोक्त सूची से संबंधित कोई भी आपत्ति या दावा पेश करने की की तिथि 9 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 मुकर्रर की गई है। उक्त तिथि के बाद किसी भी तरह का दावा या आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

img 20250110 wa00187898445695611467762

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर