Search

September 13, 2025 9:09 pm

मोहब्बत से मौत तक, शादी ठुकराने पर प्रेमी ने की प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने खोला राज।

पाकुड़: पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के बुधारपोखर गांव में युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग में हुई इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने गांव के ही युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।बीते 2 सितंबर को बुधारपोखर कैनाल के पास नाले से क्षत-विक्षत हालत में एक युवती का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान तत्काल नहीं हो सकी थी। बाद में कपड़े और अन्य साक्ष्यों के आधार पर परिजनों ने शव की पहचान 20 वर्षीय ललिता मरांडी के रूप में की।जांच में सामने आया कि ललिता और गांव के ही विजय हेम्ब्रम (उम्र 22 वर्ष) के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन जब युवती ने शादी से इंकार कर दिया तो आरोपी ने 18 अगस्त की रात जन्माष्टमी के बहाने उसे बुलाया और कैनाल किनारे ले जाकर पहले सर पर वार किया। फिर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया।ललिता की गुमशुदगी की सूचना 23 अगस्त को थाने में दर्ज की गई थी। शव बरामद होने के बाद एसपी पाकुड़ ने एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने विजय हेम्ब्रम को दबोच लिया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार कर लिया।आरोपी की निशानदेही पर मृतका का ओप्पो मोबाइल और आरोपी का रियलमी मोबाइल जब्त किया गया है।इस कार्रवाई में एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी रवि शर्मा, पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार, अनुसंधानकर्ता अजय कुमार महतो सहित पुलिस बल शामिल था।पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि मामला पूरी तरह तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर खोला गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

img 20250906 wa00133337079138050893635

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर