पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झिकरहटी पश्चिम गांव में आपसी विवाद को लेकर बमबाजी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि एक जनवरी को गांव में पिकनिक के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने के बाद उसी रात गांव में पंचायती कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन पंचायती विफल रही। इसके बाद शुक्रवार दो जनवरी को दोपहर बाद गांव से सटे खेतों में अचानक बमबाजी की गई। विस्फोट की आवाज से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थिति शांत हो चुकी थी।
पुलिस की मौजूदगी में पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दोनों गुटों के लोग फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस पूरे गांव और आसपास के इलाकों में सघन जांच अभियान चला रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को चिन्हित कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।


Related Posts

एसडीओ साइमन मरांडी बोले- सोहराय पर्व है स्वच्छता और संस्कृति का पर्व, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच।




