Search

March 15, 2025 5:25 am

शिक्षक व अभिभावक की बैठक विद्यालय के प्रधान शिक्षक की अध्यक्षता में की गई।

सानू कुमार

प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धर्मखांपाडा परिसर में गुरुवार को शिक्षक व अभिभावक की बैठक विद्यालय के प्रधान शिक्षक कृष्ण यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत की मुखिया मुन्नी मरांडी व सेवानिवृत्त शिक्षक मो. मफिजुद्दीन शेख को प्रधान शिक्षक ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. बैठक में अभिभावकों से अपने बच्चो के शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर राय ली गई. बैठक में मध्यान भोजन की समय सारणी, शत-प्रतिशत नामांकन, शिक्षा में माता-पिता की भागीदारी, परीक्षाओं में बच्चों का प्रदर्शन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. मौके पर प्रधान शिक्षक कृष्ण यादव, पिरिना खातून, नुसरत परवीन, कुतुबुद्दीन शेख, एनामुल हक, सलमा खातून, अशीत कुमार दास, झरना परवीन सहित अन्य मौजूद थे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर