पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त आवेदनों पर विचार-विमर्श के उपरांत कुल 25 लाभुकों के आवेदन स्वीकृत किए गए, जिनमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के 8, अनुसूचित जाति वर्ग के 1 तथा पिछड़ा वर्ग के 16 लाभुक शामिल हैं। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य एवं आरोग्य के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से गंभीर बीमारियों से पीड़ित परिवारों को राहत दी जा रही है ताकि वे आर्थिक तंगी के कारण अपने उपचार से वंचित न रहें।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र लाभुकों के आवेदन का निष्पादन पूरी पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लाभुकों को परेशानी न हो। उपायुक्त ने यह भी कहा कि योजना के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार तेज किया जाएगा ताकि हर पात्र व्यक्ति इसका लाभ प्राप्त कर सके।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत व्यस्क लाभुकों को तीन से पाँच हजार रुपये तक, अव्यस्क लाभुकों को डेढ़ से ढाई हजार रुपये तक, कैंसर पीड़ित व्यस्क लाभुकों को पच्चीस हजार रुपये तक और कैंसर पीड़ित अव्यस्क लाभुकों को पंद्रह हजार रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके लिए लाभार्थियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि स्वीकृत सभी 25 लाभुकों को शीघ्र ही सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इलाज के अभाव में पीड़ा न सहे और हर वर्ग का नागरिक स्वस्थ एवं सशक्त बने।
Related Posts

19 पंचायत सचिवों की सेवा संपुष्टि, 8 को MACP का लाभ, उपायुक्त ने कहा, पंचायत सचिव ग्रामीण प्रशासन की रीढ़

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना: 45 हजार से ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन, 22 हजार आवेदनों को मिली मंजूरी।










