Search

January 24, 2026 11:16 pm

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकली जागरूकता रैली, ‘बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ’ का दिया संदेश।

महेशपुर प्रखंड में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व सीडीपीओ नीलू रानी ने किया। इसमें बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया और समाज को बेटियों के अधिकार, शिक्षा और सशक्तिकरण का संदेश दिया। रैली के दौरान सेविकाओं ने बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ के नारे लगाए और लोगों से बेटियों को समान अवसर देने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी क्षमता साबित कर रही हैं। जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन, शिक्षा और डिजिटल सशक्तिकरण देने की।nउन्होंने कहा, बेटियों को उड़ने के लिए खुले आकाश की जरूरत है। शिक्षा और आत्मनिर्भरता के जरिए ही हम उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रख सकते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा बालिकाओं के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी से इसका लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी, चंदा रविदास, डिम्पल प्रियंका, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास समेत सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद रहीं। सभी ने एकजुट होकर बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा और शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर