Search

July 29, 2025 12:38 pm

डोर-टू-डोर कैंपेन से सिद्धार्थ नगर में गूंजा जागरूकता का संदेश।

प्लव कमला रॉय ने बताया सरकार की योजनाओं का लाभ

पाकुड़। झालसा रांची के निर्देश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ की अध्यक्षा सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में विधिक सेवाओं की पहुँच जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम में जोरदार पहल हुई। प्लव कमला रॉय गांगुली द्वारा सिद्धार्थ नगर, नया टोला में डोर-टू-डोर विजिट कर लोगों को कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। जगह-जगह अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित कर शिशु सुरक्षा योजना, स्पॉन्सरशिप स्कीम सहित अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र नहीं होने के कारण बच्चों की स्कूल में नामांकन प्रक्रिया में बाधा आती है। लोगों को इन आवश्यक दस्तावेजों को बनवाने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई गई। इसके अलावा बाल विवाह जैसे अपराध के बारे में भी लोगों को कानूनी जानकारी दी गई और बताया गया कि नाबालिगों की शादी कराना एक दंडनीय अपराध है, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand