Search

October 15, 2025 1:45 am

नवमी पर पंडालों में गूंजा भाईचारे का संदेश, बड़े भाई की अनुपस्थिति में छोटे भाई मजहर ने श्रद्धालुओं संग बांटी खुशियाँ।

बजरंग पंडित

पाकुड़। दुर्गा पूजा की नवमी पर पाकुड़ जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में इस बार खास नजारा देखने को मिला। पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह समाजसेवी अजहर इस्लाम की अनुपस्थिति में उनके छोटे भाई मजहर इस्लाम ने पूजा पंडालों का दौरा किया। भक्तजनों के विशेष आमंत्रण पर पहुंचे मजहर इस्लाम ने श्रद्धालुओं से आत्मीय मुलाकात की और आयोजकों से पूजा व्यवस्था की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि यही हमारी असली ताकत है कि सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे के पर्व-त्योहार में शामिल होते हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाईचारे और आपसी सद्भाव को कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

img 20251002 wa00084384204281898293402

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर