Search

December 2, 2025 10:22 pm

गीताजयंती पर गूंजा श्रीकृष्ण उपदेश, गीता शिक्षाओं से जीवन-पथ का संदेश।

पाकुड़ के बलिहारपुर में मंगलवार को पंचवटी गीता परिवार द्वारा गीताजयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शशि उपानंद दास बाबा ने गीता पाठ एवं प्रवचन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जीवन की हर समस्या का समाधान भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं में निहित है। उन्होंने मोक्षदायिनी एकादशी के महत्व का उल्लेख करते हुए अनुशासन, माता-पिता का सम्मान, श्रेष्ठ मानव बनने और अंततः सच्चा भक्त बनने की प्रेरणा दी। इसके बाद टीम सहदेव द्वारा संकीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया।
उत्सव को सफल बनाने में मनोज चौबे, संजय मंडल, सितनाथ सरकार, अजीत मंडल, नारायण कर्मकार, धनंजय समेत कई लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के विभिन्न गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। सभी श्रद्धालुओं के बीच एकादशी प्रसाद का वितरण भी किया गया। गीता परिवार ने आगामी आयोजनों की घोषणा करते हुए बताया कि 17 दिसंबर से विश्वस्तरीय सत्संग एवं महामिलन उत्सव की शुरुआत होगी, जिसमें श्री श्री हरे कृष्ण दास महाराज जी भागवत गीता का संपूर्ण पाठ कराएंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर