Search

October 15, 2025 2:05 am

विधायक ने चाय चंपा क्लब खारूटोला के फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, विजेताओं को किया पुरस्कृत।

इकबाल हुसैन

महेशपुर विधानसभा के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने गुरुवार को चाय चंपा क्लब खारूटोला द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधायक का क्लब ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को दुर्गापूजा और गांधी जयंती की शुभकामनाएं भी दी। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला एफसी गोल्डन टीम और एफसी गेम चेंजर के बीच हुआ। प्रतियोगिता में एफसी गोल्डन टीम विजेता बनकर खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने विजेता टीम को 60 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए नगद देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हंसदा और रद्दीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार भी उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और सामुदायिक एकता मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

img 20251002 wa00284568259863587446778
img 20251002 wa00278148423853636197928

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर