Search

September 14, 2025 8:26 pm

विधायक ने किया लगभग दो दर्जन पीसीसी सड़कों का शिलान्यास, कहा – क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता

इकबाल हुसैन

पाकुड़िया: महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने रविवार को डीएमएफटी फंड के तहत ग्रामीण विकास विशेष प्रखंड, पाकुड़ द्वारा संचालित करीब दो दर्जन पीसीसी सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया। सिद्धू-कान्हू मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक मरांडी के साथ जिला अध्यक्ष अजीजूल इस्लाम और केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर कुल 16 योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं की लागत लगभग 3 करोड़ 84 लाख रुपये है। शिलान्यास स्थल पर विधायक प्रो. मरांडी सहित अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर लगातार विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने संवेदकों को गुणवत्तापूर्ण कार्य और समय पर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुल-पुलियों के निर्माण से विकास की नई पहचान बन रही है। वहीं, जिला अध्यक्ष अजीजूल इस्लाम ने कहा कि प्रखंडवासियों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है और लोगों में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने किया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, केंद्रीय कमेटी सदस्य पिंकू शेख, जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, देवीलाल हांसदा, मईनुद्दीन अंसारी, अब्दुल वदूद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

img 20250914 wa00187764420922257382752

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर