Search

September 14, 2025 1:14 am

पंचायत समिति की मासिक बैठक, योजनाओं की प्रगति पर हुई समीक्षा।

पाकुड़िया प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख कालीदास मरांडी की अध्यक्षता एवं बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि से हुई। बीडीओ ने प्रखंड के 18 पंचायतों में चल रही विभिन्न योजनाओं की पूर्ण, अपूर्ण, सक्रिय और निष्क्रिय अद्यतन रिपोर्ट का विश्लेषण किया तथा जनप्रतिनिधियों के कार्यों पर चर्चा की। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मनरेगा, आपूर्ति, समाज कल्याण, आवास समेत सभी विभागों की समीक्षा की गई।
सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और फसल बीमा योजना पर विचार-विमर्श किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत ने चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में उप प्रमुख अर्चना देवी, बीपीआरओ त्रिदीप शील, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता लालू रविदास, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी, मनीता मुर्मू सहित सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर