Search

December 23, 2025 3:11 am

बीआरपी–सीआरपी महासंघ का आंदोलन शुरू, काला बिल्ला लगाकर किया कार्य।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)राज्य के बीआरपी–सीआरपी के हक, अधिकार एवं मान–सम्मान की मांग को लेकर महासंघ ने आंदोलन की औपचारिक शुरुआत कर दी है। आंदोलन के प्रथम चरण के तहत सोमवार प्रखंड कार्यालय में सीआरपी–बीआरपी ने काला बिल्ला लगाकर अपने दैनिक कार्यों का निष्पादन किया। इस दौरान अनुश्रवण, प्रशिक्षण, बैठक सहित सभी कार्यों में भाग लेकर कर्मचारियों ने सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकृष्ट किया। सीआरपी दिनेश केवट ने बताया महासंघ ने आंदोलन के दूसरे चरण की भी घोषणा कर दी है। इसके तहत 22 दिसंबर 2025 को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय न्याय सभा सह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महासंघ ने सभी बीआरपी–सीआरपी से कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है। मौके पर दिनेश केवट ,वरुण रजक, कामदेव मंडल ,अभिजीत चक्रवर्ती ,इरशाद आलम ,रोहित दास सहित अन्य सभी सीआरपी, बीआरपी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर