Search

January 23, 2026 8:50 pm

नेशनल लेवल मॉनिटरिंग टीम ने विकास योजनाओं का किया व्यापक निरीक्षण, दिए कई अहम दिशा-निर्देश।

इकबाल हुसैन

Also Read: E-paper 21-01-26

महेशपुर प्रखंड के तेलियापोखर, सीलमपुर एवं चंडालमारा पंचायतों में सोमवार को नेशनल लेवल मॉनिटरिंग (NLM) टीम ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम को दो भागों में विभाजित किया गया था, जिनका नेतृत्व सुभाष सिन्हा एवं सप्तरथ कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान टीम ने अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग की योजनाएं, मनरेगा के अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा हरित सिंचाई कूप, पशुधन योजना, पशु शेड निर्माण कार्य, तथा जेएसएलपीएस के अंतर्गत चल रही महिला सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं की जमीनी स्थिति का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के बाद टीम ने कई योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया, जबकि कुछ क्षेत्रों में और सुधार की आवश्यकता बताते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। टीम ने लाभुकों से संवाद कर उनकी राय भी जानी, जिससे योजनाओं के प्रभाव और चुनौतियों का आकलन किया जा सके।
इस अवसर पर जिला स्तर से लायजनिंग ऑफिसर विक्टर नाग, डीपीएम प्रवीण कुमार, बीपीओ रिजवान फारूकी, सहायक अभियंता उत्तम वैद्य, समन्वयक देवाशीष दास, बीपीएम वासुदेव प्रसाद साहा, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, मुखिया, रोजगार सेवक, तथा जेएसएलपीएस की लखपति दीदियां सहित कई कर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

img 20250721 wa00453076286255653811439

Also Read: E-paper 21-12-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर