Search

July 27, 2025 1:16 pm

स्थानांतरण पर सिविल सर्जन को दी गई भावभीनी विदाई, नये अधिकारी का हुआ आत्मीय स्वागत।

शुक्रवार को एक भावुक और गरिमामय माहौल में निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल को विदाई दी गई और नवनियुक्त सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा का हार्दिक स्वागत किया गया। यह आयोजन उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के शीर्ष प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। समारोह के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक (आईटीडीए) अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित पदाधिकारियों ने डॉ. टेकरीवाल को अंग वस्त्र, मोमेंटो और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं, नये सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा का पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने डॉ. टेकरीवाल के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि, “उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चुनौतियों के बावजूद उन्होंने धैर्य और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।” उन्होंने आगे कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है, लेकिन एक अच्छा कार्यकाल हमेशा याद किया जाता है। अपने विदाई भाषण में डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने कहा कि, “पाकुड़ में बिताया गया कार्यकाल मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। यहां की टीम, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों का जो सहयोग मिला, वह मेरी स्मृतियों में हमेशा जीवित रहेगा। उपायुक्त के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए मुझे कई सीखने के अवसर मिले।” उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आभार जताया।
समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी डॉ. टेकरीवाल के कार्यों की सराहना की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर