पाकुड़। समाहरणालय परिसर में आम नागरिकों की सुविधा के लिए नगर परिषद्, पाकुड़ द्वारा निर्मित नये शौचालय भवन का आज औपचारिक उद्घाटन किया गया। उद्घाटन विधायक निसात आलम तथा उपायुक्त मनीष कुमार ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। यह शौचालय भवन DMFT फंड (वित्तीय वर्ष 2024–25) के अंतर्गत ₹9,57,490 की स्वीकृत लागत से तैयार किया गया है। यह सुविधा समाहरणालय आने वाले नागरिकों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उद्घाटन के बाद उपायुक्त मनीष कुमार ने नगर परिषद पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शौचालय की नियमित सफाई, पेयजल उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था और सैनिटरी सिस्टम हर परिस्थिति में सुचारू रहें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और इसके लिए स्वच्छता सेवाओं की निरंतर मॉनिटरिंग अनिवार्य है। इस अवसर पर विधायक निसात आलम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य आम जनता को सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर सार्वजनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। ऐसे निर्माण कार्य सीधे जनता को लाभ पहुंचाते हैं और जिले में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी पाकुड़ अरबिंद कुमार बेदिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार सरकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।


Related Posts

एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में बड़ी सफलता — 327 युवा चयनित, 212 शॉर्टलिस्ट, 23 कंपनियों ने लगाया स्टॉल।











