Search

July 7, 2025 4:23 pm

रहमतपुर बागान में लगा नया ट्रांसफॉर्मर, जनता ने विधायक निसात आलम का जताया आभार।

पाकुड़: सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायत नगरनवी के ग्राम रहमतपुर बागान, पाकुड़ में सोमवार को 100 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया गया। यह कार्य पाकुड़ विधायक निसात आलम के निर्देश पर संपन्न हुआ।लंबे समय से कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रही स्थानीय जनता के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में सुधार आया है, जिससे लोगों में खुशी की लहर देखी गई। स्थानीय निवासियों ने विधायक निसात आलम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जनता ने उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाती रहेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर