Search

October 15, 2025 2:03 am

गणेशोत्सव का रात्रि जागरण, भक्ति-सुरों और सांस्कृतिक रंगों में डूबा जनसमूह

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़):गणेशोत्सव के अवसर पर सार्वजनिक गणेश पूजा समिति हिरणपुर में शनिवार देरशाम भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत, बीडीओ टुडू दिलीप अंचलाधिकारी मनोज कुमार, नारायण भगत, रंजीत भगत,दीपक साहा, अमित रक्षित,समिति के अध्यक्ष अजय यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।वही मंच संचालन चंदन दत्ता और मिलन रूज ने किया। जिसमें विशेष रूप से 2001 में स्थापित बाबा गणपति के संस्थापक सदस्य जिसकी कुल 15 सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित हो पाए जिसमें से भास्कर वर्धन, जयप्रकाश शाह, पंकज रक्षित, विपिन दत्त, कमलदेव आजाद, अचिंत चांद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया ।वही बच्चों का डांस , क्विज प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।रात भर चले इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। जहां देवघर, कलकत्ता व जमुई से आये सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले कलाकारों ने गीत संगीत से रातभर समां बांधे रखा। कलाकारों का नेतृत्व शुभम भास्कर ने किया ।गायिका स्नेहा सरगम ने ना हमसे भंगिया पिसाई गणेश के पापा,, शुभम मिश्रा ने तेरे दर पे आया ओ बाबा , पूनम यादव, बबलू पंडित ने भी अपने अपने गीतों पर दर्शकों को झुमाया।वही बंगाल से आए मनमोहक झांकी भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की गई। बीडीओ ने कहा कि समिति द्वारा एक अच्छा संदेश समाज को पोस्टर बैनर के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को दिया गया जो काफी सराहनीय है।इस अवसर पर कमिटी के कोषाध्यक्ष अर्प शील, सुमित भगत,दीपक भगत, विश्वजीत सेन, ,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

img 20250831 wa00235685973077672371166

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर