Search

January 23, 2026 9:34 am

माधोपाड़ा के मैदान से उठा खेल का शोर, चार दिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल में पाडेरकोला व चांदो हिटलर क्लब ने मारी बाज़ी

एस कुमार

महेशपुर | प्रखंड के खांपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम माधोपाड़ा में जय झारखंड क्लब की ओर से आयोजित चार दिवसीय गेंदरेच बॉल प्रतियोगिता और महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ। फाइनल मुकाबलों का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने किया। उनके साथ प्रखंड उपाध्यक्ष एनामुल हक मौजूद रहे। अतिथियों ने प्रतीकात्मक रूप से बॉल को किक मारकर खेल की शुरुआत कराई। पुरुष वर्ग का फाइनल पाडेरकोला और हेम्ब्रम स्टार टीम के बीच खेला गया। मुकाबला कड़ा और रोमांचक रहा, जिसमें पाडेरकोला की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग का फाइनल चांदो हिटलर क्लब पाकुड़ और तेजस फुटबॉल अकादमी पाकुड़ के बीच हुआ। इसमें चांदो हिटलर क्लब पाकुड़ की टीम विजेता बनी। पुरुष वर्ग में विजेता टीम को 30 हजार और उपविजेता को 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं महिला वर्ग में विजेता टीम को 12 हजार और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के दौरान अन्य खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।। समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खेलों के प्रति संवेदनशील बताते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही महिला खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि पोल्टु शेख, टाइगर शेख, झामुमो उपाध्यक्ष नईम शेख, मिकाईल किस्कु, स्टेफन टुडू, क्लब सचिव प्रकाश मुर्मू, उपाध्यक्ष हेमलाल सोरेन, कोषाध्यक्ष शिवलाल हेम्ब्रम सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता, क्लब सदस्य और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

img 20260111 wa00427492187919217745544
img 20260111 wa00435873081032557063550

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर