राजकुमार भगत
पाकुड़। जिले भर पाकुड़, लिट्टीपाड़ा एवं महेशपुर तीनों विधानसभा में निष्पक्ष रूप से अधिक से अधिक लोग मतदान करे इसके लिए झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले सभी निजी शिक्षण संस्थानों में व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संगठन के महासचिव राम रंजन सिंह ने कहा है कि जागरूकता अभियान के साथ-साथ एक आदर्श बूथ 412 को पाकुड़ में सजाया संवारा गया है। संगठन का एक आवश्यक बैठक कर निर्णय लिया कि वर्तमान राजनीतिक संदर्भ में समाज के विभिन्न समस्यायों तथा उसके निदान जो पक्षधर होगा। जो जाति पाति धर्म संप्रदाय ऊंच नीच से ऊपर उठ कर सभी को समान नजर से अपनी दृष्टि रखेगा, जिनका चुनाव में जीतने की आशा है, तथा झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के समस्याओं के निदान की दिशा में अपनी योगदान देंगे। झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन भी तीनों विधानसभा क्षेत्र में अपने वोट के महत्व को पहचानते हुए, समाज की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने वाले,समाज के हित में सोचने वाले संभावित जीतने वाले प्रत्याशी को वोट देकर समर्थन करेंगे। मौके पर महासचिव राम रंजन सिंह जिला सचिव जिला अध्यक्ष जिला कोषाध्यक्ष के अलावे सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।