पाकुड़ के रविन्द्र भवन टाउन हॉल में प्रोजेक्ट परख 2.0 तैयारी उड़ान के अंतर्गत बीएड प्रशिक्षुओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती एवं एडीपीओ पीयूष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वे मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में पाकुड़ जिले को राज्य में अव्वल लाने के लिए विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि शिक्षक की भूमिका समाज और राष्ट्र निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण है। बच्चे देश के भविष्य और धरोहर हैं, इसलिए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ कर्तव्य और अधिकार का भी बोध कराना आवश्यक है। कार्यक्रम में बीएड प्रशिक्षुओं का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया तथा टी-शर्ट का भी विमोचन किया गया।
