पाकुड़। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर सोमवार को अज्ञात बस की चपेट में आने से छोटा पहाड़पुर गांव के उलटोला निवासी रफाइल मुर्मू (48) गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रफाइल मुर्मू अपनी बेटी के घर दुर्गापुर के मुसना लखिबाद जाने के लिए बस में चढ़ रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और दाहिना पैर बस के नीचे आकर दब गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा फतेहपुर पहुंचाया, जहां डॉ. शिवम ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआई धनंजय मंडल पुलिस दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

