हिरणपुर (पाकुड़): अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को चौड़ा मोड़ निकट स्थित एक कच्ची पथ को विधिवत सील कर दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह , एसआई गौरीशंकर भी उपस्थित थे ।जिसमें काफी महीनों से माफियाओं द्वारा अवैध रूप से पत्थरो की परिचालन किया जा रहा था। चौड़ा मोड़ में जिला प्रशासन के द्वारा चेकनाका भी स्थापित किया गया। जहां से पत्थर लदे वाहन कोटालपोखर की ओर जाती है। पर माफियाओं द्वारा चेकनाका से महज 200 मीटर की दूरी पर शहरपुर मौजा में स्थित वीरान पड़े रैयती जमीन से एक कच्ची सड़क बना दी गई है। जिसमे रात को सेकड़ो की संख्या में बिना माइनिंग चालान के पत्थरों की भारी वाहनों से परिचालन की जाती थी।। इसको लेकर विभागीय रूप से कई माह पूर्व कार्रवाई भी किया गया था , पर इस पर अंकुश नही लग पाया। रात 10 बजे के बाद बिना माइनिंग चालान के पत्थर लदे सेकड़ो वाहन इस पथ से निकलता था। जो दबंगई से इस अवैध कारोबार को संचालित किए हुए था। इस अवैध परिचालन से सरकार की भारी राजस्व क्षति हो रही थी। सीओ ने इस स्थल पर बेरियर लगाकर इसको पूरी तरह सील कर दिया। इस सम्बंध में सीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिना माइनिंग चालान के पत्थर लदे भारी वाहनों का परिचालन इस पथ से किया जा रहा है। इसलिए इसे विधिवत सील कर दिया गया।





