पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के छोटी अलीगंज में सोमवार शाम एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। मृतक के बेटे कौशिक सिंह ने बताया कि जब वह ऊपर के कमरे में पहुंचा, तो देखा कि उसके पिता हाबुल सिंह रस्सी से झूल रहे थे।
परिजन आनन-फानन में हाबुल सिंह को नीचे उतारकर सोना जोड़ी सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
