पुलिस ने दिखाई फुर्ती, आरोपी को भेजा जेल
पाकुड़: मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के बिशनपुर गांव में हुए तीरकांड मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पुराने जमीन विवाद से जुड़ी बताई जा रही है।बिते गुरुवार को बिशनपुर पोखरा के पास घात लगाकर बैठे हमलावर ने राजू मरांडी की छाती में तीर मार दिया था, जिससे वह घायल हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राहुल गुप्ता ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 280/25, दिनांक 07.11.25 दर्ज की गई थी।पुलिस ने इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त साँझला किस्कू, पिता सैमुएल किस्कू, ग्राम बिशनपुर, थाना मालपहाड़ी ओपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।मामला धारा 126(2)/117(2)/118(1)/109/352/351/3(5) BNS के तहत दर्ज किया गया है।
ओपी प्रभारी ने कहा कि अन्य शामिल लोगों की तलाश जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related Posts

उपायुक्त मनीष कुमार ने कोल कंपनियों को दिए सख्त निर्देश — सिर्फ खनन नहीं, प्रभावित गांवों के विकास में भी निभाएं जिम्मेदारी।

रेल समस्याओं के समाधान को लेकर ईजरप्पा प्रतिनिधिमंडल सक्रिय, डीआरएम और सीपीटीएम से मिली सकारात्मक आश्वासन।









