पाकुड़ मुफस्सिल थाना पुलिस ने 2024 में दर्ज दहेज प्रताड़ना मामले का फरार अभियुक्त लाल मोहम्मद शेख को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना में वर्ष 2024 में कांड संख्या 325/24 के तहत दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी लाल मोहम्मद शेख, जो शाहबाजपुर का निवासी है, लंबे समय से फरार था। आरोपी पर नॉन-बेलेबल वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी था। पुलिस ने सूत्रों से सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर थाना लाया। आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया गया।






