Search

July 27, 2025 1:06 pm

होनहारों ने जिले में मारी बाजी, इंटर आर्ट्स परीक्षा में टॉप-10 में पांच छात्रों ने किया स्थान हासिल।

पाकुड़िया प्रखंड के राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय के पांच छात्रों ने इंटर आर्ट्स परीक्षा 2025 में जिले के टॉप-10 में स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इन छात्रों में तेजस्वी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिन्हें कुल 456 अंक मिले हैं। तेजस्वी का सपना शिक्षक बनने का है।

टॉप परफॉर्मर्स की सूची:

  • प्रथम स्थान: तेजस्वी यादव (456 अंक) – राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया
  • चौथा स्थान: तनुश्री यादव (450 अंक) – बन्नोंग्राम गांव निवासी, राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया की छात्रा
  • चौथा स्थान: देव घोष (448 अंक) – बन्नोंग्राम गांव निवासी, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया
  • सातवां स्थान: ईशा कुमारी (447 अंक) – बन्नोंग्राम गांव निवासी, पिता मानस कुमार यादव किसान
  • सातवां स्थान: वर्षा दत्ता (447 अंक) – राजकीय कृति प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया की छात्रा, बिजनेसमैन की पुत्री

इन छात्रों की सफलता से प्रखंड में खुशी की लहर है और ग्रामीणों और शिक्षकों ने उनकी मेहनत और लगन की सराहना की है। सभी छात्रों ने अपने उज्जवल भविष्य की कामना की है। तेजस्वी के अलावा, तनुश्री भी शिक्षक बनना चाहती है, जबकि देव घोष आईएएस बनने के लिए जेपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं। वर्षा दत्ता आर्थिक मामलों के सलाहकार बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। ईशा कुमारी भी शिक्षक बनने की इच्छुक हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर