प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़ ) पंचायत भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया।शिविर का शुभारंभ बीडीओ संजय कुमार,मुखिया शिव टुडू और पंचायत समिति सदस्य आशीष प्रसाद मुर्मू ने किया। शिविर में धुंधा पहाड़ी, कुमारभाजा, हेठबंधा ग्राम के विधवा पेंशन, आधार कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति,आय प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान जन-धन खाता, विकलांग पेंशन विभांग, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना के स्टॉल लगाये गये थे। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में मरीजों की स्वास्थ्य और सिकल सेल की जाँच कर निःशुल्क दवाएं भी दी गई। मौके पर कई आवेदन भी प्राप्त किए गए। मौके पर प्रखंड कल्याण/कृषि पदाधिकारी के. सी. दास, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा पंचायत सचिव कुंदन कुमार, वार्ड सदस्य सहित अन्य मौजूद थे।