37 नई योजनाओं का शिलान्यास।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़िया में शुक्रवार को 50 बेड वाले नवनिर्मित प्री-फैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल भवन का भव्य उद्घाटन किया गया। परिवार कल्याण विभाग और झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, उपायुक्त मनीष कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमुणि हेंब्रम, उप विकास आयुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर भवन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान पाकुड़िया चौक में बने नए सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया तथा डीएमएफटी मद से 15.32 करोड़ रुपये की लागत वाली 37 विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।nउपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि अस्पताल बनना महत्वपूर्ण है, लेकिन उसका सुचारू संचालन, बेहतर सेवा और जनसहभागिता सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि डीएमएफटी के माध्यम से सभी प्रखंडों में डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की गई है और तकनीकी कर्मियों की नियुक्ति शीघ्र पूरी होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सड़क, पेयजल और सामुदायिक भवन से जुड़ी कई परियोजनाएँ तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। जिले को कालाजार, फाइलेरिया और टीबी मुक्त बनाने की योजना अंतिम चरण में है। सेवा का अधिकार सप्ताह के दौरान प्रमाण पत्र निर्गमन की गति बढ़ाई गई है और लगातार कैंप आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में शुरू किया गया “दूध पार्लर” माताओं और बच्चों के लिए एक सराहनीय पहल है। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि यह 50 बेड वाला नया अस्पताल महेशपुर और पाकुड़िया क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत आधार बनेगा। पहले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में मरीजों को बार-बार रेफ़र करना पड़ता था, लेकिन अब स्थिति बदलेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य प्रणाली इमारतों से नहीं, बल्कि समर्पित सेवा, स्वच्छता, समय पर जांच और दवा उपलब्धता से मजबूत होती है। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों से सेवा-भाव के साथ कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमुणि हेंब्रम, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला अध्यक्ष जेमेएमएम अजीजुल इस्लाम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य पिंकी उपासना मरांडी, हरिवंश चौबे, मोतीलाल हांसदा, प्रमुख कालिदास मरांडी, मुखिया अनीता सोरेन सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।


















