Search

October 15, 2025 6:33 am

जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों की हकीकत सामने आई, जिलेभर में हुई भौतिक जांच

मरम्मत और पुनर्निर्माण की बनेगी विस्तृत कार्ययोजना

पाकुड़। उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया के निर्देश पर रविवार को जिलेभर में जर्जर और अति जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों (AWC) की व्यापक भौतिक जांच की गई। इस जांच में जिला समाज कल्याण शाखा, पाकुड़ एवं सभी परियोजना कार्यालयों के कर्मियों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। निरीक्षण के दौरान टीमों ने आंगनबाड़ी केंद्रों की भवन संरचना, उपयोग की स्थिति, सुरक्षा मानक एवं भौतिक दशा का बारीकी से आकलन किया। कई केंद्रों में दीवारों में दरारें, छत की क्षति, फर्श की जर्जरता और भवन के उपयोग में कठिनाई जैसी गंभीर स्थितियाँ सामने आईं। सभी परियोजनाओं से प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर अंतिम रिपोर्ट जिला समाज कल्याण शाखा, पाकुड़ द्वारा तैयार कर उप विकास आयुक्त, पाकुड़ को भेजी जाएगी। इसके आधार पर आगामी दिनों में मरम्मत, नवीनीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्यों की प्रभावी योजना तैयार की जाएगी।

img 20251005 wa00285166279529472149534
img 20251005 wa00294018952783990590557

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर