Search

October 31, 2025 5:16 pm

वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने घर में घुसे विषैले रसैल वाइपर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

गांव के लोगों ने ली राहत की सांस, वन्यजीव विशेषज्ञों ने दिया सावधानी का संदेश

बुधवार दोपहर पाकुड़ वन प्रक्षेत्र की रेस्क्यू टीम ने एक बड़ा और अत्यधिक विषैला रसैल वाइपर साँप सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी। यह घटना कुमारपुर गांव की है, जहाँ अशोक राजवंशी के घर में यह खतरनाक साँप घुस आया था। सूचना मिलते ही वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी रामचन्द्र पासवान के निर्देश पर रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोपहर करीब 2:30 बजे ऑपरेशन को अंजाम देते हुए साँप को सुरक्षित पकड़ लिया। टीम में वन्यजीव विशेषज्ञ अली जिबरान, साहेब मरांडी और ड्राइवर पप्पू सरकार शामिल थे। जानकारी के अनुसार, यह पाकुड़ वन प्रक्षेत्र में पिछले दो वर्षों में पहली बार रसैल वाइपर का रेस्क्यू है। यह साँप अत्यंत विषैला होता है और इसके काटने पर तुरंत चिकित्सा उपचार आवश्यक होता है। रेस्क्यू के बाद साँप को उसके प्राकृतिक आवास, जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। वन्यजीव विशेषज्ञ अली जिबरान ने ग्रामीणों को सतर्क करते हुए कहा—

रसैल वाइपर बेहद जहरीला होता है। किसी भी साँप के काटने पर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचें, घरेलू उपचार के झांसे में न पड़ें, वरना जान का खतरा हो सकता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर