Search

July 28, 2025 7:32 am

पुलिस की तत्परता, बिछड़े बच्चे को परिजनों से मिलाया, परिवार में खुशियों की वापसी।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) सोमवार को लिट्टीपाड़ा पुलिस ने अपने परिजनों से भटके हुए चार वर्षीय नाबालिक बच्चे को उनके परिजनों से मिलाया।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सीधाघाटी गांव निवासी देवा पहाड़ियां अपने चार वर्षीय पुत्र मुड़की पहाड़ियां को लिट्टीपाड़ा के साप्ताहिक हटिया लाया था। अचानक भीड़ में बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया। रोते बिलखते देख हटिया में ड्यूटी पुलिस ने उन्हें सुरक्षित थाना ले आया फिर परिजनों की खोजबीन की। इधर खोजबीन के कुछ ही घंटे में बच्चे के परिजन हटिया में मिला, फिर बच्चे को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। इधर परिजन अपने बच्चे को पाकर बहुत खुश हुआ और लिट्टीपाड़ा पुलिस का आभार जताया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand